Breaking
31 Mar 2025, Mon

युक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी की SDPI की मांग

SDPI DEMAND SAFE RETURN OF STUDENT FROM UKRAINE 1 010322

लखनऊ, यूपी

युक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है। ये सवाल एसडीपीआई ने प्रदेश सरकार से पूछा है। एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार पर छात्र- छात्रा की वापसी सुनिश्चित करे।

प्रदेश अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “यूक्रेन से भारतीय छात्रों की जो तस्वीरें आ रहीं हैं वो दिल दहला देने वाली हैं। सरकार द्वारा छात्रों को सुरक्षित निकालने में अति असंतोषजनक एवं संवेदनहीन है। यूक्रेन में फंसे देशवासियों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। हम भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों की तत्काल सुरक्षित निकासी तथा इस इसमें युद्ध स्तर की तेजी लाने की मांग करते हैं।“

बयान में आगे कहा गया है कि “यूक्रेन में उत्तर प्रदेश के 400 से अधिक छात्र छात्राएं फंसे हैं उन्हें निकालने के लिये प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने क्या प्रयास किये हैं। इस संबंध में तत्काल प्रदेश की जनता को अवगत कराया जाना चाहिए ताकि फंसे हुए छात्र के परिजन एवं प्रदेशवासी राहत की सांस ले सकें।