Breaking
29 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया यानी SDPI की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। ये मीटिंग राजधानी लखनऊ के दारूलशफा ए-ब्लाक कामन हाल में हुई। इसमें मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी मौजूद थे जबकि नेशनल क्वार्डीनेटर डॉ निज़ामुद्दीन खान भी खासतौर पर मौजूद रहे।

SDPI की इस मीटिंग में 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं पार्टी का यूपी में बढ़ते हुए जनाधार को लेकर खास रणनीति बनाई गई। दूसरी पार्टियों से आकर SDPI में शामिल होने वाले साथियों और बूथ लेवल पर पार्टी कैडर को मज़बूत करने की रूपरेखा भी तय की गई।
मीटिंग में मुख्य अतिथि मोहम्मद शफ़ी ने कहा SDPI केवल चुनाव की राजनीति के लिये नहीं है। हमारा मक़सद देश और प्रदेश में दलित, अल्पसंख्यक व शोषित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ना है। SDPI ये लड़ाई अब तक बख़ूबी लड़ती आई है।

मीटिंग में SDPI के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने कहा कि हम प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता तक नहीं पहुंचने देंगे। इसके लिए SDPI जनता के बीच जाकर जागरुक अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेकुलर वोटों के बिखराव को SDPI रोकने का काम करेगी।

मीटिंग में लखनऊ, कानपुर, हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बहराइच समेत कई ज़िलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।