गाज़ीपुर, यूपी
ज़िले में स्कूली बच्चों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखे अंदाज़ में लोगों को जागरुक किया। ये कार्यक्रम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार के इच्छा के अनुरूप किया गया। इसमें मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के बच्चों ने ने भाग लिया।
स्कूली बच्चों ने क्षेत्र के गांव में घूम-घूम कर आम लोगों को- वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है !! छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान!! जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार !! जैसे स्लोगन के साथ गली गली जाकर जागरुक किया। आम लोगों को अपने नारों से इन बच्चों ने काफी प्रभावित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली भी बनाई गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रिंसिपल राजदा खातून ने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब काम को छोड़कर मत का प्रयोग करना अति आवश्यक है। आपके मत से ही अच्छे लोगों की नुमाइंदगी होगी एक एक वोट की कीमत होती है। कभी आप वोट देने में कोताही ना बरतें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय लेखपाल कमल कुमार तिवारी, स्कूल के संयोजक जय प्रकाश प्रजापति, विनोद कुमार, निरुपम कुमार, संध्या खरवार, पूनम यादव, रुखसार खातून, संजू यादव, अदनान रजा, सारा जावेद, संजू पासवान, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नाजिम रज़ा ने किया।