Breaking
23 Nov 2024, Sat

सऊदी में मंत्री की कुर्सी गई, बेटे को नौकरी देने के आरोप

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब में लोग एक मंत्री हटाने के फैसले पर जमकर खुशी मना रहे हैं। दरअसल यहां के सिविल सेवा मंत्रालय में मंत्री को अपने पद का दुरुपयोग करके बेटे को नौकरी देने का आरोप लगा है। सऊदी अरब के किंग सलमान ने मंत्री को हटा दिया है और इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है। लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से जनता में विश्वास बढ़ेगा। हटाए गए मंत्री सऊदी अरब के शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं।

क्या है आरोप   
सिविल सेवा मंत्रालय में मंत्री खलेद अल-अरज़ पर इलज़ाम है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को नौकरी पर रखा। सऊदी सरकार ने ना सिर्फ उन्हें पद से हटाया है बल्कि उनके खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। सऊदी एंटी करप्शन कमीशन ने फिलहाल जांच में पाया कि अल-अरज़ ने बेटे अब्दुल्ला को 21,600 सऊदी रियाल पर नौकरी पर रखा था। अल-अरज़ पहले भी विवादों में रहे हैं। एमबीसी चैनल के एक प्रोग्राम में उन्होंने सिविल सेवा में काम करने वालों को काहिल बताया था।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस मामले में राजधानी रियाद के रहने वाले राजनीतिक विश्लेषक डॉ हम्दान अल-शहरी ने कहा कि ये सऊदी अरब के लिए पारदर्शी युग की शुरुआत है। डॉ हम्दान ने कहा कि ये साफ संदेश है कि कोई भी कानून के ऊपर नहीं है। चाहे आप मंत्री हों, अधिकारी हो या फिर कोई और… आप के किसी भी गलत काम को माफ नहीं किया जाएगा। अल-अर्ज़ को हटाया जाना सिर्फ किसी एक मंत्री के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए कड़ा संदेश है। इसमें सबकी ज़िम्मेदारी और साफगोई तय की गई है।

विश्लेषक अल-शहरी ने कहा कि इस तरह के निर्णय का एलान खुलेआम सरकारी न्यूज़ चैनल पर करना एक अच्छी परंपरा की शुरुआत है और सभी लोगों के लिए एक मैसेज भी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और इसे खूब सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लोग काम में पारदर्शिता और अच्छी सरकार चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर छाया मामला
अल-अरज़ को हटाकर सऊदी सरकार ने एस्साम बिन सईद को नया मंत्री बनाया है। सोशल मीडिया पर “#Trial of the minister of civil service,” पर हैशटैग चल रहा है। एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा है कि मंत्री इस काबिल थे कि उन्हें हटाया गया। एक दूसरे ट्वीटर यूज़र ने लिखा है कि अब आप मंत्री नहीं रहे। आप अपनी प्रोफाइल बदल दीजिए। ज़्यादातर यूज़र ने सख्त कार्रवाई के सऊदी अरब के किंग सलमान की जमकर तारीफ की है। एक यूज़र ने लिखा है कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो उसके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।