Breaking
22 Nov 2024, Fri

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के एक हफ्ते बाद भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उनकी हत्या के पीचे कौन है। इसी बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार खशोगी की हत्या पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के लिए लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या जघन्य अपराध है और इससे पूरा देश आहत है। उन्होंने साथ ही कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब में चले रहे बिजनेस फोरम ‘फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव’ को को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “खशोगी की हत्या जघन्य अपराध है और इससे कभी भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। इस घटना से पूरा देश आहत है। तुर्की सरकार के साथ जांच में सहयोग के देने के वास्ते सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है।”

मीडिया खबरों के मुताबिक क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा, “तुर्की के साथ संबंधों में खटास नहीं आने दिया जायेगा और विदेशी निवेश को किसी भी हाल में प्रभावित नहीं होने दिया।” बता दें कि सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी।