रियाद, सऊदी अरब
अवैध वर्करों के लिए 90 दिन की माफी स्कीम चला रही सऊदी सरकार ने अब रिक्रूटमेंट एजेंसियों और कंपनियों पर सख्ती शुरु की है। सऊदी के लेबर मंत्रालय ने ऐसी कंपनियों और एजेंसियों के खिलाफ अभियान चलाया है जो मानकों को पूरा नहीं कर रही हैं। ऐसी भी कंपनियों और एजेंसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है जो गलत तरीके से वर्करों से वीज़ा दे रही हैं। मंत्रालय की टीम मौके पर जाकर एजेंसियों की चेंकिंग कर रही हैं।
लेबर मंत्रालय के प्रवक्ता खालेद अबलखैल ने बताया कि नियमों के खिलाफवर्ज़ी कर रहे 14 रिक्रूटमेंट ऑफिस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 46 ऑफिस को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। प्रवक्ता खालेद ने बताया कि इस साल कुल 661 रिक्रूटमेंट कंपनियों और एजेंसियों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसी लेबर लॉ और वर्कर स्रविस को सही तरीके से नहीं मान रही है उन्हें बंद किया जा रहा है।
प्रवक्ता अबलखैल ने बताया कि मंत्रालय को एजेंसियों के खिलाफ 174 शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि वर्करों के बताया गया है कि वह इन एजेंसियों के खिलाफ शिकायत मंत्रालय की वेबसाइट पर सीधे करें। उन्होंने कहा कि एंजेसियों से पीड़ित लोग कस्टूमर केयर नंबर 19911 पर सीधे शिकायत कर सकते हैं। वहीं एजेंसियों के परफार्मेंस और उनकी शिकायत मंत्रालय की वेबसाइट https://www.musaned.gov.sa पर कर सकते हैं।