Breaking
22 Nov 2024, Fri

सऊदी सरकार ने फिलिस्तीन को दी अब तक की सबसे बड़ी मदद

SAUDI ARAB HELP PALESTINE FOR SCHOOL AND OTHER 1 130419

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब की किंग सलमान की सरकार ने इज़रायली हमले का दंश झेल रहे फिलिस्तीन की अब तक की सबसे बड़ी मदद की है। सऊदी अरब ने ये मदद संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी के ज़रिये फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए 23 मिलियन डॉलर की सहायता देने पर सहमति व्यक्त की है। यूएन संगठन ने कल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसका एलान किया।

फिलिस्तीनियों को ये फंड सऊदी अरब फंड फॉर डेवलपमेंट (SFD) के तहत दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में, UNRWA ने कहा कि “ये फंड बड़े पैमाने पर परियोजनाओं का रखरखाव शुरू करेगा। इस फंड से सीरिया, जॉर्डन, गाजा, लेबनान और वेस्ट बैंक में 268 स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र, जिसमें पूर्वी यरुशलम भी शामिल है, बनाया जाएगा।”

सऊदी सरकार को फंड के लिए मुबारकबाद देते हुए यूएन ने कहा कि रियाद के आसपास UNRWA की विभिन्न सुविधाओं को बेहतर बनाने की उसकी योजना में बिना सऊदी सरकार के सहयोग से संभव नहीं होती।

सऊदी में मौजूद यूएनआरडब्ल्यूए के कमिश्नर जनरल पियरे क्रेंबुहल ने कहा कि वह सऊदी सरकार के बहुत आभारी हैं कि एसएफडी ने यह समर्थन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि अधारभूत सुविधाओं को लिए ये फंड बहुत ज़रूरी था।