Breaking
22 Dec 2024, Sun

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती भले ही अभी जारी हो लेकिन अब आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो गई है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 59 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी महज़ 11 सीटों पर ही आगे है।

पार्टी की इस कामयाबी के बाद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं कट्टर देश भक्त हैं। प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिये दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर शत् शत् नमन”।

बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था। जावड़ेकर के इसी बयान पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने का जवाब दे दिया है।

इसे भी पढ़ें: BJP की करारी हार पर बोले प्रकाश राज- ‘गोली मारने’ वालों को दिल्ली की जनता ने ‘झाड़ू’ से मारा

आप नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. काम के नाम पर वोट दिया, एकता और भाईचारे की राजनीति को जिताया। यह काम की जीत है। बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, यानी जनता की दुश्वारियों को कम करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल की जीत पर आदित्य ठाकरे ने दी बधाई, कहा- यह बड़ी जीत है

इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी की ओर से शाहीन बाग़ को मुद्दा बनाए जाने पर भी ज़ोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग, आलम बाग, फूल बाग करने से कुछ नहीं हुआ, बीजेपी को समझना चाहिए जनता इससे उपर उठ चुकी है।

By #AARECH