Breaking
22 Dec 2024, Sun

आज शनिवार को होगी समाजवादी पार्टी की इफ्तार पार्टी

SAMAWADI PARTY ORGANISE IFTAR PARTY TODAY 1 090618

लखनऊ, यूपी

रहमतों और बरकतों का महीना रमज़ान पूरे शबाब पर है। पहला अशरा बीत जाने के बाद ही इफ्तार पार्टी का सिलसिला ज़ोरों पर है। रमज़ान में रोज़ा रखने से रूह पाक-साफ हो जाती है। रोज़ा का मतलब सिर्फ भूखे-प्यासे रहना नहीं होता बल्कि आंख, कान, ज़ुबान यानी शरीर के हर नफ्स पर काबू करने का नाम रोज़ा है। रोजा हर बुरे कामों से रोकता है

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की तरफ से रजधानी लखनऊ में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। ये इफ्तार पार्टी सपा अल्पसंख्यक सभा के माल एवेंन्यू कार्यालय में होगी। इस इफ्तार में पार्टी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाद अहमद समेत पार्टी के कई नेता शामिल होंगे।

मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म ख़ान ने बताया कि इफ्तार पार्टी में कई राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा समाज के अलग-अलग तबकों से लोग शामिल होंगे। आज़म खान ने बताया कि इफ्तार की सभी तौयारियां कर ली गई हैं।