Breaking
23 Dec 2024, Mon

अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- गठबंधन के लिए कोई भी कुर्बानी देंगे

AKHILESH YADAV SAID ON ALLIANCE IN ANY CAST 1 110618

मैनपुरी, यूपी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जौराई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गठबंधन की जमकर वकालत की। उन्होंने साफ कह दिया कि जरूरत पड़ी तो समाजवादी लोग त्याग करने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को बीएसपी का सहयोग करने के निर्देश दिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पारिवारिक झगड़े के वक्त बीजेपी के लोग हमें औरंगजेब कहते थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे साथ ही नेता जी का मकान भी खाली करा दिया। बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लंबी है। इस लड़ाई को पुराने लोगों ने यहां तक पहुंचाया है। इस लड़ाई को हमें और नौजवानों को लड़ना है। इसके तहत हमने बीएसपी से गठबंधन किया है। अखिलेश ने कहा कि अगर दो-चार सीटें ऊपर-नीचे रहीं तो हम समाजवादी लोग त्याग करने में पीछे नहीं हटेंगे।

अखिलेश ने भले ही खुलकर कुछ भी नहीं कहा हो, लेकिन उनका साफ कहना था कि अगर विधानसभा चुनाव में बसपा से सपा की सीटें कम आती हैं और बसपा को समर्थन की जरूरत पड़ी है तो सपाई त्याग कर देंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से दो टूक शब्दों में कहा कि हमने गठबंधन ऊपर किया है। वह नीचे स्तर पर बसपा कार्यकर्ताओं का सहयोग करें उनका साथ दें और उनसे गठबंधन करें। अखिलेश ने दो टूक शब्दों में कहा कि नेताओं को घर में उलझाकर भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव को निकालने की चाल चली है। भाजपाई भूल गए हैं कि सपाई जब मैदान में आएंगे तो भाजपा कहीं नजर नहीं आएगी।  इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सरकारी बंगला खाली कराने पर दर्द छलक पड़ा।