Breaking
23 Dec 2024, Mon

सपा के बड़े नेता का दावा- चंदन को गोली हिंदू ने मारी, मुसलमान को फंसाया गया

RAMGOPAL YADAV ON KASGANJ RIOT 1 060218

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव ने कासगंज हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि चंदन को गोली हिन्दुओं ने मारी है, जबकि मुसलमानों को जबरन फंसाया जा रहा है। रामगोपाल यादव ने यह बयान मंगलवार को मैनपुरी में दिया। मालूम हो कि 2 फरवरी को भी रामगोपाल यादव ने राज्य सभा में भी कासगंज हिंसा का मुद्दा उठाया था।

रामगोपाल यादव ने कहा कि ज़िला प्रशासन के बिना अनुमति के भगवाधारी जुलूस निकाल रहे थे, तभी उन्होंने मुस्लिम आबादी के बीच में विवादित नारा लगाए गए। 26 जनवरी के दिन जहां तिरंगा लगा हुआ था, वहां वो हिंदू वाहिनी का झंडा जबरन लगाना चाहते थे। उस वक्त तू-तू-मैं-मैं हुई थी। सभी ने वायरल वीडियो देखें हैं, जो गोली चली वो हिंदू ही था, लेकिन आरोप मुसलमानों पर लगा दिया गया। इतना गलत होने के बाद भी हम लोग मुंह बंद रख ले, ताकि कुछ लोग नाराज़ न हो जाएं।

रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने अन्याय का विरोध हमेशा किया है, चाहे वो हिंदू करे या मुसलमान करे। इस समय मुसलमानों के साथ जबरदस्त ज्यादती की जा रही है। प्रदेश में गलत तरह से एनकाउंटर किए जा रहे हैं। जिम ट्रेनर को भी बिना वजह से गोली मारी गई जबकि एक केस किसी के खिलाफ नहीं था।