Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने कहा कि यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों की मौत के बाद पाकिस्तान पर हमले में 40 सेकंड न लगाता। उन्होंने कहा कि अंजाम से बेखबर वो पाकिस्तान पर तुरंत अटैक कर देते।

सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आज़म खान ने कहा कि किसी की भी मृत्यु हो जाए हिंदुओं में अंतिम संस्कार और मुसलमानों में नमाज़े जनाज़ा जरूर होती है। माना जाता है कि इसके बिना मोक्ष हीं मिलता। यदि लाश न मिले तो मुसलमानों में गयाबाने नमाज़े जनाज़ा अदा की जाती है। उन्होंने कहा, एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 450 लोग मारे गए। हो सकता है इससे भी ज्यादा मरें हों। पता नहीं पड़ोसी पाक कैसा इस्लामिक मुल्क है जो इतने लोगों की मौत पर भी नमाजे जनाजा अदा नहीं की गई।

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके खोखले नारों और वादों से जनता का दिल भर चुका है। यदि मोदी के हर खाते में 20 लाख रुपये देने, हर साल दो करोड़ रोजगार देने के झूठे वादों पर यकीन कर सकता है तो प्रधानमंत्री को कांग्रेस के 72 हजार रुपये देने के वादे पर यकीन करना चाहिए।

आज़म खान ने रामपुर ज़िला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा, मेरे सीबीएससी बोर्ड के चार स्कूल हैं। इनमें गरीब बच्चों को बहुत कम फीस पर शिक्षा दी जाती है, लेकिन दो कमरे खाली कराने के नाम पर डीएम के आदेश पर एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्चों के कान पकड़े, सिर पर कुर्सियां रखवाईं। प्रशासन ने पानी टैंक के कनेक्शन काट दिए। उन्होंने कहा कि सीएम आदित्यनाथ संवैधानिक पद पर बैठकर काट देंगे, ठोक देंगे जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं। उससे आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश और शिक्षा देंगे।