Breaking
12 May 2025, Mon

लखनऊ, यूपी

रेप के आरोप में जेल जा चुके पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब को भले ही कोर्ट से अभी तक ज़मानत न मिली हो लेकिन उन्हें उस वक्त बड़ी राहत मिली जब सपा के एक मुस्लिम कद्दावर नेता ने खुलकर उनका समर्थन किया और उन्हें बेकसूर बताया। पीस पार्टी के नेताओं ने सपा नेता के समर्थन पर खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि डॉ अय्यूब इस मामले में बेदाग होकर बाहर आएंगे।

डॉ अय्यूब का समर्थन करने वाले सपा में राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान हैं। सपाई अरशद खान डॉ अय्यूब के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर डॉ अय्यूब के बेदाग बरी होने की उम्मीद जताई है। अरशद खान के समर्थन वाली पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है और उन्हें तारीफ भी मिल रही है।

SAMAJWADI ARSHAD KHAN DEFEND DR. AYUB 2 070617

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोहम्मद अरशद खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि “अय्यूब साहब के ऊपर मरने वाली लड़की ने कोई इलज़ाम नहीं लगाया। हमें यकीन है अल्लाह पाक की जातेपाक से और अपने देश की अदालत से कि डॉ अय्यूब साहब ज़रूर बेक़सूर साबित होंगे और बाइज़्ज़त बरी होंगे इंशाअल्ला।” इस पोस्ट पर रियेक्ट करने वालों पर अरशद खान ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।