Breaking
23 Dec 2024, Mon

निकाय चुनाव में सपा जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार उतारेगी

AZAM KHAN ADVOCATE WITH INCHARGE 1 181017

जौनपुर, यूपी

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए सभी दल जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की तरफ से ज़िले के प्रभारी बनाए रामदुलार राजभर ज़िले के दौरे पर आए। सपा ने निकाय चुनाव के अनुसूचित जाति जनजाति के चेयरमैन रामदुलार राजभर को ज़िले का प्रभारी बनाया है।

प्रभारी रामदुलार के साथ समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव, मीडिया प्रभारी आज़म ख़ान एडवोकेट भी उनके साथ बुधवार को दौरे पर आए। दोनों नेताओं के ज़िले में प्रवेश करते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नगर पालिका परिषद जौनपुर की भावी प्रत्याशी मालती साहू के पति रतन साहू भाईजी भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद थे।

इस मौके पर रामदुलार राजभर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को ही मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की कोशिश है कि ज़िले की तीन नगर पालिका और छह नगर पंचायत पर जीत के लिए हर कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं का मोहभंग हो गया है। हाल में छात्र संघ का चुनाव परिणाम ही इसका उदाहरण है। रामदुलार ने कहा कि मौजूदा सरकार में अपराध चरम पर है।