Breaking
17 Mar 2025, Mon

फरियाद मेकरानी

सिद्धार्थनगर, यूपी
ज़िले में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी दलों ने चुनाव मैदान में उतर कर मोर्चा खोल दिया है। पर्चा दाखिले के छठवें दिन बांसी नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी इद्रीश पटवारी ने किया नामांकन। मालूम हो कि पिछले चुनाव में इदरीश पटवारी की पत्नी चमन आरा राईन यहां से चुनाव जीत कर अध्यक्ष बनी थी। सपा उम्मीदवार ने बाँसी तहसील परिसर में नामांकन दाखिला किया।

सिद्धार्थनगर ज़िले के कुल दो नगर पालिका और 4 नगर पंचायत है। इन छह नगर निकायों में मतदान में तीसरे चरण में 29 नवंबर को चुनाव होना है। सपा उम्मीदवार इदरीस ने पत्रकारों को बताया कि उनकी जीत पक्की है। वो सपा सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

इदरीस पटवारी के नामांकन के समय पूर्व विधान सभाध्यक्ष माता प्रसाद पान्डेय, निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष चमन आरा राईनी, पूर्व विधायक लालजी यादव, युवा नेता खुर्शीद अहमद खान समेत दर्जनों पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।