Breaking
21 Nov 2024, Thu

सपा नेता ने पीएम मोदी को लिखा खत, मॉब लिंचिंग के पीछे बताया बड़ी साजिश

ARSHAD KHAN LETTER TO PM MODI ON MOB LYNCHING 1 040719

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और जौनपुर से पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। अरशद खान ने इस खत में देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के पीछे किसी बड़ी साजिश की बात कही है। उन्होंने अपने खत में इसके पीछे एक पार्टी  या संगठन की साजिश सुनियोजित साजिश बताया है।

सपा नेता अरशद खान ने लिखा है कि “पीएम मोदी साहब… जब एक तरह की घटनाएं बार बार होने लगें तो समझ लीजिये कि इन घटनाओं के पीछे कोई मानसिकता, सोच और कोई संगठन काम कर रहा है। जब माब लिंचिंग के मुल्ज़िमान को बचाने के लिए, हत्यारों को सम्मानित करने के लिए, हत्यारों के पक्ष में आन्दोलन चलाने के लिए किसी एक संगठन के लोग नज़र आएं तो ये शक नहीं विश्वास होने लगता है कि इन सभी घटनाओं और हत्याओं के पीछे किसी एक संगठन का हाथ है”।

अरशद खान ने आगे लिखा है कि “महोदय… जब उत्तर प्रदेश के दादरी में पहली घटना में अखलाक अहमद को पीट पीट कर भीड़ द्वारा मार डाला गया तो हत्यारों के बचाव में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा आए। जबकि मुख्य आरोपी की जेल में संदिग्ध मौत हो गई। जब राजस्थान में पहलू खान की भीड़ द्वारा हत्या हुई तो हत्यारों को बचाने में पूरी भाजपा सरकार नज़र आई”।

अरशद खान ने खत में सिलसिलेवार लिखा है कि “जब झारखंड में अलीमुद्दीन अंसारी की पिछले साल भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या हुई और अदालत में हत्यारों को बहुत जल्दी सज़ा देकर न्याय किया। फिर अदालत से मुजरिम साबित हुए सज़ा याफ्ता हत्यारों की ज़मानत हुई तो केन्द्रीय मंत्री हजारीबाग से सांसद सिनहा ने उन हत्यारों का माला पहनाकर स्वागत किया”।

https://www.facebook.com/100008322615710/posts/2338410709779660/

“जब कश्मीर के कठुआ में आसिफा की सामूहिक ब्लात्कार के बाद हत्या हुई तो हत्यारोपितों के समर्थन में कश्मीर सरकार में शामिल भाजपा के मंत्री आए और उन्होंने आन्दोलन चलाया। बाद में उन भाजपा के मंत्रीयो को पद से हटाया गया। बहरहाल अदालत ने बलात्कारियों और हत्यारों को सजा दिया”।

“राजस्थान में शैतान सेंगर ने एक मुसलमान को जिन्दा जला कर मार दिया। तो सेंगर के समर्थन में भाजपा और उससे जुड़े संगठनों ने आन्दोलन चलाया”

खत के आखिरी पैराग्राफ में अरशद खान ने लिखा है कि “अभी तबरेज़ अंसारी की जो पीट पीट कर झारखंड में हत्या हुई है उसपर प्रधानमंत्री जी ने दुख प्रकट किया है। हम प्रधानमंत्री जी से कहना चाहते हैं कि इन पांच सालों में जितनी भी मुसलमानों और दलितों की भीड़ द्वारा हत्यायें की गई हैं उन में से लगभग सभी मामलों में हत्यारों को बचाने में, हत्यारों के समर्थन आन्दोलन चलाने में भाजपा या उससे जुड़े संगठन के लोग ही क्यों नज़र आए,इसकी जांच कर के दोषियों को दन्डित करने की ज़रूरत है। और माननीय प्रधानमंत्री जी अगर आप सचमुच में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करना चाहते हैं तो भाजपा और उससे जुड़े संगठनों की ज़ेहन साज़ी कर के इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ईमानदार प्रयास की ज़रूरत है”।