Breaking
17 Oct 2024, Thu

लखनऊ, यूपी

चुनाव में बीजेपी को ईवीएम पर ज़्यादा भरोसा रहता है जबकि सपा-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन को जनता पर भरोसा है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ही ये महागठबंधन बना है। महागठबंधन के आने से बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है और अब वो ईवीएम और एक्जिट पोल के सहारे जीत हासिल करना चाहती है जाबिक प्रदेश की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा फैसला दिया है। ये बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने कहीं।

अपने आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद पीएनएस से खास बातचीत में अरशद खान ने कहा कि न्यूज़ चैनल एक्ज़िट पोल कुछ भी दिखाएं लेकिन प्रदेश की जमता में महागठबंधन को पक्ष में एकतरफा फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि आज़मगढ़, मैनपुरी, रामपुर, बदायूं, कन्नोज में सपा लाखों वोटों से जीत हासिल करेगी। इन सीटों पर मुकाबले में कोई नही था।

ARSHAD KHAN IFTAR PARTY SPECIAL ON PNS 2 200519

चुनाव के दौरान बदायू, रामपुर, कानपुर, कुशीनगर, जौनपुर, मछलीशहर, समेत कई सीटों पर लगातार प्रचार करने वाले पूर्व महासचिव अरशद खान ने कहा कि जनता बीजेपी की जुमलेबाजी से ऊब चुकी है। उसे अखिलेश यादव जी का विकास याद आ रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष उन्हें जो भी आदेश देंगे या पद देंगे वो उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए पार्टी के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।