Breaking
22 Dec 2024, Sun

सलमान की AIMIM में वापसी: खलीलाबाद में जीत के लिए डेरा डाला

फरियाद मेकरानी

लखनऊ, यूपी
एमआईएम नेता मोहम्मद सलमान पार्टी में वापसी के बाद पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। वह लगातार पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनसभा, नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क कर रहे हैं। खलीलाबाद, मेंहदावल और आसपास की सीटों पर सलमान पूरी तरह सक्रिय है। मोहम्मद सलमान की वापसी से एमआईएम कार्यकर्ता और जोश के साथ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।

मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में सलमान मलिक को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निकाल दिया गया था। दरअसल सलमान का प्रदेश के शीर्ष नेताओं से कुछ मामलों में विवाद हुआ था। निष्कासन के बाद भी सलमान लगातार पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ संपर्क में रहे। इस दौरान उन्होंने न तो पार्टी और न ही किसी नेता के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। यहीं नहीं वह लगातार पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करते रहे।

ऐसे में लगातार अच्छी रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनके निष्कासन को रद्द करते हुए पार्टी में वापस ले लिया। मोहम्मद सलमान जब से एमआईएम से जुड़े हैं, वह लगातार पार्टी को मज़बूत करते रहे हैं। अगर पूर्वांचल की बात करें तो सलमान ने कई ज़िलों में पार्टी के संगठन को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। पार्टी में उनके कामकाज को लेकर ही उनकी चर्चा होती रही है।

पार्टी में वापसी के बाद मोहम्मद सलमान खलीलाबाद में पार्टी के उम्मीदवार तफसीर अहमद के लिए काफी मेगनत कर रहे हैं। इसके साथ ही आसपास की सीटों पर भी वह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। मोहम्मद सलमान की पार्टी में वापसी के बाद की कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुबारकबाद दी है।