Breaking
4 Dec 2024, Wed

सुपरस्टार सलमान खान एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं अभी तक भाईजान भारत की शूटिंग कर रहे थे और इसके बाद अब फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान और मां हेलन खान को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सम्मान के साथ पुरस्कार प्रदान किया है। सलीम खान और हेलन के अलावा ये अवॉर्ड फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर को भी दिया गया है।

ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, सलीम खान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम अवॉर्ड (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा गया। सलीम खान के अलावा बॉलीवुड से जुड़ी अन्‍य हस्तियों को भी पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया।

SALMAN KHAN FATHER SALIM KHAN GOT MASTER DEENANATH MANGESHKAR AWARD FROM RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT 2 250419

बॉलीवुड की सबसे चर्चित डांसर और अदाकारा हेलन को भी मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया तो राष्‍ट्रीय पुस्‍कार विजेता मशहूर फिल्‍म निर्देशक मधुर भंडारकर को भी यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार दिया गया।

SALMAN KHAN FATHER SALIM KHAN GOT MASTER DEENANATH MANGESHKAR AWARD FROM RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT 3 250419

सभी विजेताओं को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों पुरस्‍कृत किया गया। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी ट्विटर पर इस समारोह से सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर फोटो शेयर की।

By #AARECH