Breaking
22 Dec 2024, Sun

रमज़ान में शराब की बिक्री बैन की जाए: AIMIM की मांग

AIMIM DEMAND BAN OF ALCOHOL IN RAMAZAN 1 160518

जौनपुर, यूपी

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन का एक प्रतिनिधिमण्डल ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गईहै कि रमज़ान के महीने में बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए। जेल में बन्द मुस्लिम रोज़ेदार बन्दियों के लिए सहरी, इफ्तार, तराबीह पढाने के लिए इमाम की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में रमज़ान में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग की गई है।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि रमज़ान का पवित्र माह शुरू हो रहा है। भीषण गर्मी में अगर बिजली सुचारू रूप से न रही तो रोज़ेदारों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इमरान बंटी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि रमज़ान के माह में जनपद में सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति कराई जाए। शेड्यूल के मुताबिक शेष बिजली की आपूर्ति दिन में कराई जाए।

एमआईएम ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि ज़िला कारागार में मुस्लिम कैदियों के लिए सहरी और इफ्तार की उचित व्यवस्था कराई जाए। ज़िला कारागार में तराबीह पढ़ाने के लिए इमाम की व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही रमज़ान के पवित्र माह में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।

ज़िला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद व ज़िला सचिव शमीम अंसारी ने  सयुंक्त रूप से मांग करते हुए कहा कि रमज़ान माह में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाए। ज़िला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने कहा कि बिजली ना रहने की दशा में जनरेटर द्वारा ट्यूबबेल चला कर पानी की सप्लाई कराई जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद, शमीम अंसारी, महताब अंसारी, नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी, अज़ीम, मुहम्मद साजिद, उसामा, गयासुद्दीन, ज़फ़र, शाहनवाज़ मौजूद रहे।