Breaking
22 Nov 2024, Fri

सहारनपुर, यूपी

ज़िले में दलितों पर योजना बनाकर हमला किया गया है। कई दलितों पर बीएसपी के प्रोग्राम से लौटे समय हमला किया गया। दलितों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बिल्कुल फेल हो गई है। ये आरोप सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया ने लगाया है। एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद कामिल साहब के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम ने सहारनपुर के सरसावा कस्बे और ग्राम सुवा हेड़ी का दौरा किया।

एसडीपीआई की टीम ने ने हमले में मृतक दलित नौजवान आशिष कुमार के घर पर पहुँच कर आशिष के पिता मेगराज व परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनका दुख दर्द बांटा। इसके बाद एसडीपाआई टीम सरसावां में घायलों के घर जाकर मिली। यहाँ अकबर अली पुत्र क़ुरबान अली को भी मारा-पीटा गया था। उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। उनको सहारनपुर के सरकारी हॉस्पिटल ने मेरठ मेडिकल के लिये रेफर कर दिया है।

सहारनपुर ज़िला अस्पताल में नरेन्द्र कुमार पुत्र राज कुमार, नरसिहँ पुत्र हरिया, टिंकु पुत्र ओम प्रकाश का इलाज चल रहा है। ये तीने हलालपुर के रहने वाले हैं और इनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं। इसी तरह इन्द्र कुमार पुत्र तेलूराम ग्राम शब्बीरपुर भी हॉस्पिटल में एडमिट थे।

एसडीपीआई टीम ने कहा है कि 23 मई को बीएसपी के प्रोग्राम से वापस लौटते समय दलितों पर किये योजनाबद्ध हमले में लगभग 34 लोगों को शिकार बनाया गया। इसमें आशीष कुमार की मौके पर ही मोत हो गई थी। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया ने दलितों की हर सम्भव सहयोग करने की आश्वासन दिया। एसडीपीआई ने प्रशासन से माँग की है कि उसे बिना भेद-भाव के कार्यवाही करनी चाहिये। अगर प्रशासन समय रहते कानूनी कार्यवाही करता तो दलितों पर इतने बड़े पैमाने पर हमले नहीं होते।

इस टीम में प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद कामिल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद सलीम, विशम्बर सिहँ, प्रदेश महासचिव फरमान अली, मुजफ्फरनगर ज़िला महासचिव आदेश राणा, अजित सिहँ समेत कई लोग शामिल थे।