Breaking
21 Nov 2024, Thu

बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनपीआर और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की आयोजित एक रैली में एक युवती के मंच पर चढ़ने के बाद मंच पर हंगामा मच गया।

लड़की मंच पर चढ़कर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे के बीच अंतर बता रही थी, लेकिन रैली के आयोजकों ने उससे माइक छीन लिया। इसके बाद भी महिला नारों के बीच अंतर बताती रही, लेकिन उसे पुलिस और आयोजकों ने मंच से नीचे उतार दिया।

घटना के बाद मंच से लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह युवती का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे (अमूल्या) न तो मेरा कोई संबंध है और न ही मेरी पार्टी का। आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था।

ओवैसी ने कहा, ‘अगर मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता। हमारे लिए भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। हम अपने दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन नहीं करते हैं।’ इस घटना पर आयोजकों का कहना है कि युवती को स्पीकर की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।

By #AARECH