Breaking
22 Dec 2024, Sun

RSS की कठपुतली हैं शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिज़वी: ओवैसी

OWAISI TARGET SHIA WAKF BOARD CHAIRMEN WASEEM RIZVI 1 100118

हैदराबाद, यूपी

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वसीम रिज़वी पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने शिया वक्फ बोर्ड यूपी के चेयरमैन वसीम रिज़वी को आरएसएस का कठपुतली बताया है। ओवैसी ने वसीम रिज़वी को मदरसे पर आरोप लगाने पर सबूत पेश करने को कहा है। ओवैसी ने कहा कि वसीम रिज़वी जांच से बचने के लिए ये सब कर रहे हैं।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “मदरसे चाहे सुन्नी के हों या फिर शिया के हों। इसमें बच्चों को मज़हब और अमन की तालीम दी जाती है। अगर वसीम रिज़वी के पास कोई प्रूफ हो तो लाकर दे। नहीं तो पूरे देश से माफी मांगे।“ औवैसी ने आगे कहा कि “वसीम रिज़वी अपनी कुर्सी को बचाने के लिए इस तरह के वाहियाद और बेकार किस्म की बातें कर रहे हैं। बाबरी मस्जिद पर उन्होंने क्या कहा और क्या किया। ये तो अपना सबकुछ बेचने को तैयार हैं। ये आरएसएस की कठपुटली है।“

दरअसल कल वसीम रिज़वी ने मदरसों को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसे आतंकवादियों का अड्डा बन गए हैं। इसे सरकारी स्कूल में बदल देना चाहिए। वसीम रिज़वी ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को एक खत भी लिखा था।