Breaking
22 Nov 2024, Fri

नई दिल्ली

जामिया यूनिवर्सिटी से सबसे चौकाने वाली खबर है। यहां आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने यूनिवर्सिटी के अंदर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इस इफ्तार पार्टी में जामिया के वाइस चांसलर चीफ गेस्ट बने हैं। ये इफ्तार पार्टी 5 जून को सोमवार को यूनिवर्सिटी के कास्त्रो कैफे में आयोजित की गई है। इसमें स्थानीय मुस्लिम नेता और दूसरे लोग शामिल होंगे।

इफ्तार पार्टी को आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से किया गया है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफज़ल हैं, जबकि गिरीश जुयान इस मंच के ऑर्गेनाइजिंग कंवेनर हैं। मंच के जामिया यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो तलत अहमद को चीफ गेस्ट बनाया है। मंच से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से मुसलमान बीजेपी के साथ आएगा। यहीं नहीं ये संगठन पिछले कई सालों से इफ्तार और दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
ये मंच आरएसएस का बनाया हुआ है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुसलमानों के बीच आरएसएस, बीजेपी और उनके सहयोगी संगठनों की बातें पहुंचा रहा है। इस मंच के पैटर्न इंद्रेश कुमार हैं। इंद्रेश कुमार की गिनती आरएसएस के नीति निर्धारण में की जाती है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पैटर्न होने के नाते इंद्रेश कुमार इस इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इंद्रेश कुमार का नाम आजमेर ब्लास्ट, समझौता बलास्ट केस में चर्चा में आ चुका है।

जामिया यूनिवर्सिटी का इलाका क्यों
नई दिल्ली का जामिया इलाका मुस्लिम बहुल्य है। इसी इलाके में जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मौजूद है। इस इलाके में देश भर के कोने-कोने से मुसलमान आकर यहां रह रहे हैं। आरएसएस इन मुसलमानों के बीच अपना मैसेज देना चाहता है और साथ ही वह अपनी पकड़ बनाना चाहता है।