Breaking
22 Nov 2024, Fri

BJP की हार का डर, चुनाव में RSS ने अब 1 लाख स्वयंसेवकों को उतारा

RSS ONE LAKH WORKER COMPAIGN IN LOKSABHA ELECTION 1 020519

नई दिल्ली

देश में लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं। चुनाव के अंतिम तीन चरणों के मतदान को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नाक का सवाल बना लिया है। संघ बीजेपी के पिछले शानदार प्रदर्शन को हर हाल में दोहराने में मदद करने के लिए तैयार होकर मैदान में उतर चुका है। संघ ने पश्चिम बंगाल सहित पार्टी के प्रभाव वाले नौ राज्यों में लगभग एक लाख वरिष्ठ और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को मैदान में उतारा है। दरअसल पहले चुनाव के चार चरण में जो खबरें आ रही हैं उनसे संघ काफी परेशान है।

आरएसएस हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क करने, प्रभावशाली लोगों से वार्ता करने और क्षेत्र चिन्हित कर छोटी-छोटी बैठकें करने का निर्देश दिया गया है। इन्हें मतदाताओं को यह समझाने के लिए कहा गया है कि पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को एक और मौका देना क्यों जरूरी है?

संघ के ये स्वयंसेवक मतदाताओं के सामने मोदी के कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के जम्मू कश्मीर तक सीमित होने, पाकिस्तान के वैश्विक मंच पर अलग थलग पड़ने और भारत की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने की बात रखेंगे। वे भविष्य की चुनौतियां समझाते हुए बताएंगे कि बतौर पीएम मोदी को एक और कार्यकाल देने की जरूरत क्यों है। संघ प्रथम चार चरणों में सक्रिय रहा है, मगर अंतिम तीन चरण के लिए खास रणनीति तैयार की है।

आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक अंतिम तीन चरणों के नतीजे ही भावी सरकार की रूपरेखा तय करेंगे। इन चरणों में यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और हिमाचल प्रदेश की 129 में से 91 फीसदी से अधिक सीटें भाजपा के पास थी। पार्टी के सामने पश्चिम बंगाल की बाकी बची 24 सीटों पर बेहतर प्रदर्शन की चुनौती है। ऐसे में संघ पहली बार यहां बड़े स्तर पर सक्रिय हुआ है।

अंतिम तीन चरणों का रिकॉर्ड
अंतिम तीन चरणों की बची 169 सीटों में बीजेपी को अकेले 116 तो उसके गठबंधन एनडीए को 127 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें यूपी की 41 में से 38, मध्यप्रदेश की 23 में से 22, बिहार की 21 में 19, हरियाणा की 10 में 7, झारखंड की 11 में 9, दिल्ली की सभी सात और हिमाचल की 4 सीटों पर भाजपा जीती थी। विस्तार के लिए पार्टी की निगाहें पश्चिम बंगाल की बाकी बची 27 सीटों पर है, जो पिछले चुनाव में टीएमसी के पक्ष में गई थी।