Breaking
23 Dec 2024, Mon

RSS चीफ मोहन भागवत के बिगड़े बोल, कहा- सेना से तेज़ हैं संघ कार्यकर्ता

RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT ON ARMY 1 120218

मुज़फ्फरपुर, बिहार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। आरएसएस चीफ ने सेना की तैयारी पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक समारोह में आए लागों को संबोधित करते हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत स्वयंसेवकों की तारीफ करने में इतना मगन हो गए कि उन्हें ये भी होश नहीं रहा कि वे सेना शक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों की ताकत को सेना से अधिक बता दिया है। मोहन भागवत स्वयं सेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना को तैयार होने में 6-7 महीने लग जाएंगे, लेकिन हम दो से तीन दिन में तैयार हो जाएंगे, क्योंकि हमारा अनुशासन ही ऐसा है। उन्होंने कहा हम मिलिट्री नहीं हैं, लेकिन हमारा अनुशासन उनके जैसा ही है।

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के इस बयान को लेकर विपक्ष हरकत में आ गया है। कई विपक्षी दलों ने मोहन भागवत पर पलटवार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि आरएसएस प्रमुख का भाषण हर भारतीय का अपमान है। भागवत का यह बयान सेना को अपमानित करने वाला बयान है।