Breaking
21 Nov 2024, Thu

हिंदुस्तानी तहज़ीब का आइना बनी रोज़ा इफ्तार पार्टी

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
इबादतों का महीना रमज़ान-उल-मुबारक में इफ्तार का इंतज़ार हर रोज़ेदार बड़ी बेसब्री से करता है। इस पाक महीने में लोग रोज़ेदारों को इफ्तार कराते हैं और सबाब-ए-दारैन हासिल करते हैं। कुछ ऐसा आयोजन में शहर में हुआ… लेकिन ये आयोजन खास बन गया जब इस इफ्तार पार्टी में कई धर्मों के लोग, अधिकारी और समाज से जुड़े बुध्दिजीवी शामिल हुए।

शहर के बेगमगंज में मौजूद मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक में मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने रोज़ा इफ्तार का भव्य आयोजन किया। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। इफ्तार का नज़ारा देख कर लग रहा था कि जिस हिंदुस्तान की बात हम करते हैं वो असल में यही है। गंगा-जमुनी-तहज़ीब और आपसी भाईचारे की मिसाल देखने लायक थी। रोज़ा इफ्तार में सभी मज़हब के लोगों के साथ प्रमुख राजनीतिक दलों के नोता-कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकारों ने एक साथ बैठ रोज़ा इफ़्तार किया।

रोज़ा इफ्तार में मौजूद ज़िलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश की एकता और अखंडता को मजबती मिलती है। मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा कि रमज़ान का महीना बरकतों का महीना है, रोज़ा रखकर इबादत करें और अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिए तौबा करे। उन्होंने कहा कि गरीब, मजलूम लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करे।

इस मौके पर सांसद डॉ के पी सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन सिराज मेहदी, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, व्यापर मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह ‘इन्दु’, सदर विधान सभा के सपा प्रत्याशी जावेद सिद्दीकी, नगर विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान, शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, मिर्ज़ा जावेद सुल्तान, अफसर हुसैन अनमोल, मौलाना काजिम मेहदी उरूज के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इफ्तार में आए सभी मोहमानों का आयोजक पत्रकार आरिफ हुसैनी ने शुक्रिया अदा किया।