लखनऊ, यूपी
एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार के फैसले को प्रदेश अध्यक्ष ने चुनौती दी है। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रदेश प्रवक्ता के निष्कासन के फैसले पर कहा है कि किसी प्रवक्ता को ये अधिकार नहीं है कि वह किसी को पार्टी से निकाले। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि प्रदेश प्रवक्ता पार्टी के सिपाही हैं और बने रहेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इस समय यूएई में हैं। शौकत अली ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि “शादाब चौहान पार्टी में हैं अफवाहों पर ध्यान न दें।“ इस बाद एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “किसी स्पोक पर्सन को ये अधिकार नहीं कि वह किसी सिपाही को पार्टी से निष्कासित कर दें। सदर साहब की कोई इस तरह की अपडेट नहीं है।“ शौकत अली ने इस बात की पुष्टि पीएनएस से भी की है।
क्या है मामला
दरअसल एमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शादाब चौहान ने गणतंत्र दिवस के दिन काला दिवस मनाने को लेकर एक विवादित वीडियो जारी किया था। इस वीडियों के आने के बाद एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने अपने ट्वीटर पर प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान के निष्कासन का एलान किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि निष्कासन का आदेश पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आदेश पर किया गया है। इसके बाद आसिम वकार ने पीएनएस को इस मामले की पुष्टि की। यहीं नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने नके ट्वीट को रि-ट्वीट भी किया है।
सोशल मीडिया पर टकराव
शादाब चौहान के निष्कासन और प्रदेश अध्यक्ष के निष्कासन न होने के बयान के बात सोशल मीडिया पर कई कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ सामने खड़े हो गए हैं। कुछ लोग आसिम वकार की कार्रवाई की हिमायत कर रहे हैं तो कुछ प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। शादाब चौहान को लेकर कई लोग पोस्ट डाल रहे हैं।