Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर में बेखौफ बदमाशों ने एसपी ऑफिस के पास ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोल कर करीब एक करोड़ के जेवरात व नकदी लूट ले गए। दुकानदार को असलहे से किया घायल, फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे।

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड पर एसपी दफ्तर के पीछे बदमाशों ने गुरुवार की रात्रि श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां की धावा बोल कर करीब एक करोड़ रुपये का जेवरात व नकदी लूट कर फरार हो गये, जाते समय दुकान मालिक को बदमाशो ने असलहे से सर पर वार कर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

सूचना मिलते ही एसपी रविशंकर छवि, एसपी सिटी डॉ अनिल पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9:00 बजे एसपी ऑफिस से सटे श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स में मोटरसाइकिल पर सवार करीब 8 बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया और असलहा चमकाते हुए वहां पर रखें हीरे, जवाहरात, सोने, चांदी व नकदी को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया।

यही नहीं बदमाशों अपने चेहरे को नकाब से ढके हुए थे, विरोध करने पर उन्होंने दुकान मालिक आभूषण व्यवसाई सुरेश कुमार सेठ के सिर पर असलहे से हमला किया जिससे वह जख्मी हो गए, वही बेटे ऋतिक को असलहे से डरा कर खामोश कर बदमाश घटना को अंजाम दे कर वाराणसी की ओर आसानी से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों द्वारा कई राउंड फायर भी किया गया जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

जानकारी मिलते ही एसपी रविशंकर छवि सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह एसपी सिटी अनिल कुमार पांडेय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दुकानदार का कहना है कि जो आभूषण बदमाश लूट कर ले गए हैं उनकी कीमत एक करोड़ तक जा सकती है, वहीं कुछ गतिविधियां बदमाशों की सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल जिस तरह से बदमाशों ने एसपी ऑफिस के पास घटना को अंजाम दिया उससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

By #AARECH