Breaking
22 Nov 2024, Fri

रेडियों दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाली मशहूर रेडियो जॉकी साईमा ने एक बार फिर लोगो को उनका बचपन और स्कूल की याद दिला दी है,जब सुबह सुबह स्कूल के आंगन में खड़े होकर दुआ पढ़ते थे।

साईमा ने रेडियो मिर्ची में नई दिल्ली से भारत में 14 साल से रेडियो मिर्ची पर पूरानी जीन्स नाम से एक कार्यक्रम होस्ट करती है, जिनका आज एक प्रार्थना वाला गाना “लब पे आती है दुआ” सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो में साइमा कहती हैं उनको ये प्रार्थना उनकी अम्मी ने सिखाई है और मुझे इसको गाने के लिए किसी की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

सायमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,“ हां! मैं इसे हजार बार गाऊंगी। मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको नेक जो है उस राह पर चलाना मुझको” आप भी हिंदी, उर्दू, पंजाबी, बंगला, संस्कृत, गुजराती में प्रार्थनाएं गाएं…भगवान एक है।

वहीँ उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन एमके लिखते हैं, आप हमेशा से शानदार हो प्रार्थना बदलने से भगवान नहीं बदलते, खूदा एक शक्ती मे है, किसी प्रतीमा में नही।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा “यह एक मीठा गीत है जो एक बच्चे को शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करता है और हर तरह से एक अच्छा नागरिक बनने के लिए तैयार रहता है। लेकिन नफरत करने वाले इस मीठे शब्द में भाषा और धर्म ढूंढते हैं। आपका समर्थन देखने के लिए प्यार करें। धन्यवाद प्रिय

संग्राम सतपहाटी लिखते हैं “यह चारों ओर फैले नफरत क्रोध और ध्रुवीकरण के वातावरण में बहुत शांत और सुखदायक है। बहुत बहुत धन्यवाद Sayema मैं इस वीडियो को अपने बेटे को दिखाऊंगा और उससे यह प्रार्थना करूंगा।

By #AARECH