लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज यात्रा पर गए हाजियों की वापसी का सिलसिला शुरु हो गया है। इस साल हज यात्रा पर गये जायरीनों की वापसी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बेहतर इंतज़ाम किया है। पहली फ्लाइट आज दिन में लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। पहली फ्लाइट में 299 हाजियों की वापसी हुई। हाजियों की वापसी का सिलसिला आगामी 20 सितम्बर तक चलेगा।
स्टेट हज कमेटी की तरफ से एयरपोर्ट पर एक टेंट का इंतज़ाम किया गया है। इसमें हाजियों को लेने आने वाले परिवारों को बैठने की सुविधा, नमाज़ पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले आज फ्लाइट को 5.55 पर आना था लेकिन फिलाइट आधे घंटे देरी से 6.30 मिनट पर एयरपोर्ट पर उतरी। जैसे ही हाजी बाहर आना शुरु हुए उनके परिवार के लोग देखकर खुशी से लिपट गए।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस साल हज यात्रा पर गये प्रदेश के जायरीनों की वापसी का सिलसिला शुरु हो चुका है। इस दौरान कुल 41 उड़ानों से हज यात्री वापस आयेंगे। इस साल हज यात्रा में जो हज यात्री पहले गया है वह पहले वापस आ रहा है। इस बार लखनऊ एयरपोर्ट से 12,314 लोग हज यात्रा करने सऊदी अरब गये हैं।