Breaking
23 Dec 2024, Mon

बहराइच में परंपरागत ढंग से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

परिवहन मंत्री यासर शाह रहे मुख्य अतिथि

अब्दुल अज़ीज़
बहराइच

देश का राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बहराइच जनपद में परम्परागत तरीके उल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद में सम्पन्न होने वाले इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर शासकीय तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार यासर शाह ने शिरकत की।

आज के इस प्रोग्राम की शुरुआत परिवहन मन्त्री यासर शाह ने पूर्व श्रम मन्त्री डा वकार अहमद शाह के काजीपुरा स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। ज़िले में प्रशासनिक तरीके से ज़िलाधिकारी अभय ने कलेक्ट्रेट प्राँगण में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्थानीय नगर पालिका प्राँगण में पालिका अध्यक्ष हाजी मो रेहान खान में परम्परागत तरीके से ध्वजारोहण कर इस राष्ट्रीय पर्व की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।

260116 BAHRAICH REPUBLIC DAY 2

कलेक्ट्रेट में झण्डा रोहण के पश्चात लोगों को सम्बोधित करते हुए ज़िलाधिकारी अभय ने देश की आज़ादी में शहीदों के बलिदान और त्याग पर चर्चा की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके आलावा सभी सरकारी दफ्तरों में झण्डा रोहण के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया। गणतन्त्र दिवस के इस पर्व को स्कूली बच्चों ने खास उत्साह से मनाया। सुबह प्रभात फेरी के अलावा विशेष खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परिवहन मन्त्री यासर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के बाद यासर शाह ने पुलिस परेड की भी सलामी ली। इस अवसर यासर शाह द्वारा जनपद के पुलिस जवानों के उनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मोके पर प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये।

इस दौरान इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा नानाप्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये। इसका शुभारम्भ स्थानीय पुलिस मॉर्डर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर किया गया। जबकि इस मौके पर पुलिस जवानों ने परिवहन मन्त्री को सलामी देते हुए पुलिस फ़ोर्स के विभिन्न अंगों द्वारा तैयार झाँकियाँ प्रस्तुत कीं तो दूसरी ओर समाज की शान्ति का कबूतर और आसमान में गुब्बारे उड़ा कर यासर शाह ने लोगों को अमन चैन और मोहब्बत का पैगाम भी दिया।

कार्यक्रम के अन्त में अपने सम्बोधन में परिवहन मन्त्री ने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को गिनाते हुए पुलिस की उपयोगिता और उनके क्रिया कलापों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के दिन सम्मानित होने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई दी। इसके अलावा यासर शाह ने शहर के स्टील गंज तालाब ,चाँद पुरा स्थित रिक्शा स्टैंड, नानपारा स्टैंड, दरगाह शरीफ सहित अन्य जगहों पर आयोजित किये गये गणतन्त्र दिवस के प्रोग्राम में शिरकत की और लोगों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभ कामना व बधाई भी दी। इन तमाम प्रोग्रामों में ज़िलाधिकारी अभय के अलावा पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा, अपर ज़िलाधिकारी डा विद्या शंकर सिंह, सीडीओ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण मौजूद रहे। इसके अलावा तमाम आला अफसरों के अतिरिक्त अब्दुल मन्नान, हाजी अनवर, इमलाक खान व भारी संख्या में सामान्य नागरिक व पत्रकार भी उपस्थित रहे।

स्टील गंज तालाब पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यासर शाह ने नगर के प्रतिष्ठित इस तालाब और मार्केट के सौन्द्रीयकरण के लिए सरकार की ओर से सवा करोड़ रूपये की योजना का प्रस्ताव भेजने का भी ऐलान लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि हमारे शहर के इस धरोहर के सौन्द्रीयकरण के लिए यदि ये रकम कम पड़ेगी तो इसे दूना कराने में मैं पूरी मदद करूँगा। यासर शाह की इस घोषणा का स्टील गंज तालाब व्यापार संग़ठन के अध्यक्ष अब्दुल सईद ने व्यापारियों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर क्षेत्रीय व्यापारियों द्वारा यासर शाह का भव्य स्वागत करते हुए उनपर फूलों की वर्षा की गयी और व्यापारियों ने उनको फूल मालायें पहना कर जोरदार स्वागत किया।