Breaking
5 May 2025, Mon

देशभर के मदरसों में गणतंत्र दिवस का जश्न

देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद मदरसों में आज झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही परेड निकाली गई। इसके साथ ही परेड निकाली गई। इस मौके पर की खास मौहमान भी मौजूद रहे।

260116 MADARSA 26 JANAURY 1

पहली तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- सरायमीर, आज़मगढ़, यूपी
मदरसा बैतुल उलूम की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों ने परेड निकाली। उनके साथ मदरसे के शिक्षक भी मौजूद थे।
(फोटो सौजन्य से– अबु मोहम्मद शेख, बद्दोपुर, जौनपुर, यूपी)

260116 MADARSA 26 JANAURY 2 दूसरी तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- ईदगाह ऐशबाग, लखनऊ, यूपी
मदरसा दारुल उलूम फरंगी महल की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तिरंगा फहराया और और सलामी ली। इस मौके पर छात्रों ने परेड भी निकाली। उनके साथ मदरसे के शिक्षक भी मौजूद थे।
(फोटो सौजन्य से– खुर्रम निज़ामी, सीनियर सहाफी, लखनऊ, यूपी)

260116 MADARSA 26 JANAURY 3तीसरी तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- अंबरपेट, हैदराबाद, तेलंगाना
मदरसा ताजवीदुल क़ुरान की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तिरंगा फहराया और और सलामी ली।
(फोटो सौजन्य से– असदुद्दीन ओवैसी के फेसबुक से)

260116 MADARSA 26 JANAURY 4

चौथी तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- पहाड़पुर, आज़मगढ़, यूपी
मदरसा तहज़ीबुल क़ुरान की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चियों का कार्यक्रम।
(फोटो सौजन्य से– मशहूद अहमद)

260116 MADARSA 26 JANAURY 5

पांचवी तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- अशरफपुर, उसरहटा, जौनपुर, यूपी
मदरसा इस्लामिया उलूम की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण करते हुए।
(फोटो सौजन्य से- राहिल अब्दुल्ला)

260116 MADARSA 26 JANAURY 6

छठी तस्वीर (ऊपर की तरफ)
स्थान- दाऊदपुर, आज़मगढ़, यूपी
मदरसा बहरुल उलूम की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर बैठे छात्र और उस्ताद।
(फोटो सौजन्य से- मेराज दाऊदी आज़मी)