Breaking
22 Nov 2024, Fri

कतर के लोगों को उमराह करने पर बैन लगाने की खबर झूठी

जेद्दाह, सऊदी अरब

सऊदी अरब के किंग सलमान ने इस खबर को महज़ अफवाह, झूठी और सऊदी के खिलाफ प्रोपेगंडा करार दिया है कि कतर से उमराह पर आने वाले यात्रियों को बैन कर दिया गया है। मक्का-ए-हरम और मस्जिद-ए-नबवी के जनरल प्रेसीडेंसी किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि उमराह और हज के लिए पूरी दुनिया के मुसलमान सऊदी अरब आते हैं और वो हमारे मेहमान होते हैं।

सऊदी सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किंग सलमान ने सभी मंत्रालयों को निर्देश जारी किया है कि दुनिया के किसी भी मुल्क से आने वाले को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। दरअसल इस तरह की खबरें एक एजेंडे के तहत फैलाई जा रही है ताकि दुनिया में सऊदी अरब के खिलाफ माहौल बनाया जा सके।

सऊदी सरकार की तरफ से डेटा जारी किया गया है इसमें बताया गया है कि 09-09-1438 (4 जून) को कतर के 1,633 तीर्थयात्री सऊदी अरब आए और उमराह किया। सऊदी सरकार ने कहा है कि किसी को भी उमराह करने से नहीं रोका गया है। किंग सलमान ने कहा कि कतर के लोग उमराह और अपनी इबादत कर सकते हैं। उन्हें सऊदी सरकार की तरफ से दी जाने वाली सबी सुविधाएं पहले की तरफ मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि मीडिया पर किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले अधिकारियों से बात करनी चाहिए।

दरअसल कतर से चलने वाले अलजज़ीरा चैनल से ये खबर दिखाई थी कि सऊदी अरब ने कतर से मराह पर जाने वाले लोगों को वापस कर दिया है और कतर के लोगों को हरम और मदीना में बैन कर दिया है।