नई दिल्ली
बाबरी मस्जिद की शहादत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति तेज़ हो गई है। एक तरफ कोर्ट ने शहादत में शामिल नेताओं के खिलाफ क्रिमनल केस चलाने का आदेश दिया है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है। एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि अगर सरकार ईमानदार है तो कल्याण सिंह को राज्यपाल के पद से हटाए।
सांसद ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार सच में न्याय के साथ है, तो उसे फौरन राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह को मुकदमे का समना करना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि इस मामले में फैसला देरी से आया है लेकिन वह फैसले का सम्मान करते हैं।
वहीं रष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यहां राजनीतिक खेल खेला जा रहा है। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से लालकृष्ण आडवाणी का नाम काटने के लिए यह पीएम नरेंद्र मोदी की एक सोची समझी राजनीति का हिस्सा है।