Breaking
23 Dec 2024, Mon

कांग्रेस का मिशन पूर्वांचल: रेहान खालिद को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

REHAN KHALID BIG RESPONSBILITY FROM CONGRESS 2 220319

लखनऊ, यूपी:
प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुची. प्रियंका गाँधी इलाहाबाद से मिर्ज़ापुर भदोही जलमार्ग से होते हुए वाराणसी पहुँची. इस दौरान उन्होने पार्टी के ज़मीनी नेताओं व कार्यकर्ताओं को तवज़्ज़ो देते हुए मुलाकात की. दरअसल प्रियंका गाँधी पूर्वांचल को काफ़ी महत्त्व दे रही हैं.

कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं का मानना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी के लिए पूर्वांचल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे रखना होगा और बड़ी ज़िम्मेदारी देनी होगी. साथ ही अल्पसंख्यकों का पार्टी से ज़ोड़ना बेहद ज़रूरी है. इसी को देखते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने पार्टी अध्यक्ष राहुल के निर्देश पर रेहान खालिद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्वी यूपी का चेयरमैन बनाया है.

REHAN KHALID BIG RESPONSBILITY FROM CONGRESS 220319

रेहान खालिद कॉंग्रेस पार्टी में काफी समय से सक्रिय है और वो पूर्वी यूपी में अल्पसंख्यकों के बीच जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे. दरअसल प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार पूर्वी यूपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रही है. वो लगातार मिलने वालों को भरोसा दिला रही है कि जो भी पार्टी में सक्रियता से काम करेगा पार्टी उसका सम्मान करेंगी. यहीं वजह है कि पार्टी अब ज़मीनी नेताओं को आगे बढ़ा रही है. इसी को मद्देनज़र रखते हुए रेहान खालिद जैसे दिग्गज नेता को पूर्वी यूपी का चेयरमैन बनाया गया है.

राजधानी लखनऊ के रहने वाले रेहान खालिद की प्राथमिक शिक्षा प्रतिष्ठित लामार्टिनियर कॉलेज लखनऊ से हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की, वो राजधानी में सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय रहते हैं. करीब डेढ़ दशक से कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय हैं. रेहान छात्र जीवन से ही कांग्रेस के फ्रंटल संगठन एनएसयूआई से जुड़े रहे, उसके बाद उन्होने यूथ कांग्रेस के लिए काफी काम किया. अभी वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री के पद पर हैं. उनके चेयरमैन बनने पर समर्थकों ने खुशी का इज़हार करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन नदीम जावेद को धन्यवाद किया है. रेहान खालिद का 25 मार्च को राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.

By #AARECH