Breaking
14 Mar 2025, Fri

संविधान लागू होने से मिली असल आज़ादी: आसिफ खान

MUSLIM INTER COLLEGE FUNCTION NAUGARH 1 260117

सिद्धार्थनगर, यूपी

देश में हर साल जनवरी महीने में 26 तारीख को गणतंत्र दिवस के रुप मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी, 1950 को हमारे मुल्क में संविधान लागू हुआ और हमें असल मायने में आज़ादी मिली। ये बातें ज़िले के नौगढ़ में मौजूद मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कही।

कॉलेज में मैनेजर नैयर कमाल ने कहा कि जब देश आज़ाद हो गया तो लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि देश कैसे चलेगा। ऐसे में देसको चलाने के लिए संविधान की ज़रूरत महसूस हुई। इसके बाद संविधान को बनाया गया। संविधान बनने के बाद इसे 26 जनवरी 1950 संविधान लागू कर दिया। इस मौके पर कालेज के विकास और तालीम पर भी चर्चा की और कहा गया कि बेहतर तालीम से ही देस का भविष्य बदला जा सकता है। नैयर कमाल ने अच्छी तालीम दे रहे टीचर की जमकर तारीफ की।

इससे 68वे गणतंत्र दिवस के मौके पर मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया नौगढ़ में झंडा रोहण कार्यक्रम हुआ। झंडारोहण कॉलेज के मैनेजर नैयर कमाल ने किया। कालेज की छात्रा प्रियंका और नूर शमा ने आए हुए मोहमानों के स्वागत गीत पेश किया गया। छात्र प्रदीप चौधरी ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपनी बात रखी।

इस मौके पर काज़ी खलीकुरहमान, डॉ फैज़ुल्लाह, मुर्तजा हुसैन, धनंजय सहाय, अज़ीज़ुलहक, अब्बास अली, इकरार अहमद, अफरोज अहमद, शमशाद अहमद समेत क्षेत्र के बुद्धिजीवी, तमाम टीचर अभिवावक मौजूद रहे।