Breaking
18 Oct 2024, Fri

ये है असली महानायक: फंसे मजूदरों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं सोनू सूद

SONU SOOD SEND LABOUR TO BIHAR UP ON FREE BY BUS 1 230520

मुंबई, महाराष्ट्र

कोरोना त्रासदी की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन से जहां कामकाज ठप है, तो वहीं लॉकडाउन से मजदूरों का बुरा हाल हो गया है। ये मजदूर अपने घर जाने के लिए कोई पैदल,कोई ट्रक और ट्रेन से निकल रहा है। सरकार जहां इन मजदूरों की मदद करने में नाकाम रही है वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी गरीब और मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस सब के बीच सोनू सूद सामने आए हैं और वो दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

सोनू सूद ट्विटर के ज़रिए घर जानें वाले मजदूरों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें घर सकुशल पहुंचाने का वादा कर रहे हैं। दरअसल बिहार के रहने वाले एक मजदूर ने ट्वीट कर बताया कि वो पास के पुलिस थाने में कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। वो लोग धारावी में रहते हैं और अभी तक उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है। सोनू सूद ने इस मजदूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो, दो दिनों में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल भेजो।’

वहीं एक दूसरे ट्वीट में एक व्यक्ति ने लिखा, ‘ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे.’ सोनू ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, पैदल क्यों जाओगे दोस्त, नंबर भेजो।’

एक यूजर मजदूर ने सोनू सूद के लिए लिखा, ‘एक सुषमा स्वराज थीं दो विदेश में फंसे लोगों को भारत ले आईं और एक सोनू सूद हैं जो देश में फंसे मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं. 24 घंटे के लिए मैं अपने प्रोफाइल पर सोनू सूद की फोटो उनके समर्थन के लिए लगा रहा हूं. बहुत बहुत प्यार.’ सोनू ने इस ट्वीट पर जवाब दिया,’दिल में प्रोफाइल पिक्चर जिंदगी भर के लिए लगाना 24 घंटे के लिए नहीं।’

सोनू सूद के ट्वीट एकाउंट के चेक करने पर पता चलता है कि वह किसी भी ट्वीट का जवाब जल्दी और पॉजिटिव दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कई दर्जन बसों में लोगों को यूपी बिहार भेजा है। सोशल मीडिया पर उनकी ज़ोरदार चर्चा के साथ तारीफ हो रही हैं।

आपको बता दें सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा, कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने होटल भी खोल दिए थे और 45 हजार लोगों को हर रोज खाना भी खिला रहे थे। इस संकट की घड़ी में सोनू सूद जिस तरह से मसीहा बनकर आगे आए हैं वो वाकई में कबीले तारीफ है।