अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
शाहगंज थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर 12 फरवरी को आटो पर सवार नकाबपोश महिला इरफाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे तो दूसरी तरफ आम लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी।
क्या था मामला
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सैदपुर बिशेखां गांव निवासी इरफाना का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हां गांव निवासी मन्नान के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन होने पर इरफाना ससुराल छोड़कर शाहगंज के भादी मोहल्ले में किराए का मकान लेकर अपने दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। सात फरवरी को सऊदी अरब में रहते रहे पति मन्नान अहमद ने फोन पर इरफाना को तलाक दे दिया।
कब हुई हत्या
12 फरवरी को किसी काम से महिला खेतासराय गयी थी। जहां से वह आटो पर सवार होकर शाहगंज लौट रही थी। मजडीहा गांव के समीप बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे। बदमाशों ने आटो को ओवरटेक करके रोक लिया और इरफाना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में इरफाना के देवर, जेठ पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की।
मृतका इरफाना का सामान हुआ था गायब
हत्या के बाद मृतका का मोबाइल व पर्स आदि न मिलना भी सवाल खड़े कर रहा है। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में कई पेंच पर काम नही किया।
इरफाना के अकेले रहने पर सवाल
इरफाना को लेकर जांच में पुलिस के सामने कई बातें सामने आ रही है। पुलिस कई सवालों के जवाब तलाश रही है जिसमे पति से अनबन के बाद किराए के मकान में रहकर ऐश का जीवन जीने के लिए खर्च का बंदोबस्त कहां से होता रहा। महिला के संबंधों आदि को भी पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर घटना की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
अब खुलेगी दोबारा फ़ाइल
इस पूरे मामले की पुनः फाइल खुलेगी और निष्पक्ष जाँच होगी। निराश्रित इरफाना की चल अचल संपत्तियों की भी पुलिस जाँच करेगी। मृतका के घर आने वाली लक्सरी कार का फुटेज निकल कर जांच होही। इसके साथ ही सभी आने जाने वालों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस पुरे मामले को आशनाई से भी जोड़ कर देख रही है।
विदेश रह रहे एक बड़े चेहरे पर नज़र
गांव से लेकर विदेश तक के सम्बंधों को भी जाँच का हिस्सा पुलिस बना रही है। बैंक खाते से लेकर वेस्टर्न यूनियन से विदेशी मुद्रा का आना, डायमंड रिंग और जमीन की जांच भी पुलिस करेगी। पुलिस हत्या का सही कारण क्या था जानने के लिए पूरे मामले से पर्दा उठाना चाहती है।
दोबारा जांच के लिए लिखा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोबारा जांच के लिए लिखा गया है। पुनः जाँच की माँग के लिए पुलिस कप्तान को चिट्ठी लिखी जा चुकी है। जल्द ही जाँच को अमली जामा पहनाया जाएगा।