Breaking
19 Oct 2024, Sat

BJP MLA पर रेप का आरोप: CM आवास पर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

RAPE ALLEGATION AGAINST BJP MLA KULDEEP SINGH SENGAR 1 080418

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने सीएम आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की। इतना ही नहीं महिला ने उन्नाव की बांगरमऊ विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराना चाहा तो विधायक द्वारा उसे और उसके परिवार को बेहद प्रताड़ित किया गया।

आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेप किया। इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसने बताया कि उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके चलते उसने सीएम आवास के बाहर परिवार सहित आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि महिला को आत्‍महत्‍या की कोशिश करने से पहले पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ लिया गया।

महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने अपने साथी की मदद से जून 2017 में बलात्कार किया था। और पीड़िता को मुकदमा वापस लेने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि कोर्ट से मुकदमा वापस लेने के लिए लिए विधायक द्वारा पीड़िता को धमकाया जा रहा था। इसी बीच 3 अप्रैल को हथियारों से लैस विधायक का भाई अपने गुर्गों के साथ पीड़िता के घर पर आ धमका और परिवार के लोगों को जमकर पीटा।

साथ ही ये भी आरोप है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को खुश करने के लिए पुलिस ने पीड़िता के परिवार के खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर उनको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिवार शांत नहीं हुआ और गौतमपल्ली थाने में ही धरने पर बैठ गया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला सामने आने के बाद लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने उन्नाव के एसपी से जांच के बाद सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।

इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने उससे बलात्कार किया, मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के परिवार और दूसरे पक्ष का पिछले करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि केस लखनऊ ट्रांसफर करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।