Breaking
15 Mar 2025, Sat

“इस्लाह और अमली ज़िदगी को दुरुस्त करने का महीना है रमज़ान”

लखनऊ, यूपी

यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रमज़ान का पाक महीना बहुत ही मुबारक है। इस महीने में इन्सानों की इस्लाह और अमली जिन्दगी को दुरूस्त करने का मौका होता है। लोगों को हर तरह से गुनाहों से बचने और हर किस्म के तास्सुब, फिरकापरस्ती, जाति, बिरादरी से उठकर बन्दे का रब से करीब होने का पैगाम देता है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रमज़ान के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।