Breaking
22 Dec 2024, Sun

बेशर्मी: आतंकी शंभूलाल के खाते में 5 सौ लोगों ने पैसा जमा किया

MANY PEOPLE DONATE TERRORIST SHAMBHULAL 1 141217

राजसमंद, राजस्थान

आतंकी सोच देश में पांव पसारते जा रही है। राजस्थान के राजसमंद में आतंकी शंभूलाल के समर्थन में एक तरफ आतंकी हिंदूवादी संगठन रैली निकातने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 5 सौ से ज़्यादा लोगों ने उसके खाते में पैसा जमा किया है। इस खबर के बाद पुलिस ने शंभूलाल रेगर के समर्थन में उनकी पत्नी के नाम पर खुले बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया। इस बैंक अकाउंट में 3 लाख रुपये जमा किये गए थे।

मालूम हो कि आतंकी शंभूलाल रेगर को पश्चिम बंगाल के बोकसूर अफराजुल की हत्या करके उसे जला दिया था। बाद में पुलिस ने वीडियो के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। शंभूलाल ने ही इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर फैलाया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शंभूलाल के समर्थन में 516 लोगों ने भारी मात्रा में रुपये दान किये और जिस अकाउंट में यह रुपये जमा किये जा रहे थे वह शंभूलाल की पत्नी सीता के नाम से चलाया जा रहा था। पुलिस ने दो व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया था जिन्होंने अपनी डोनेशन स्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि सोशल मीडिया पर शंभूलाल की पत्नी का बैंक अकाउंट वायरल करके पैसों की मदद मांगी जा रही है। उदयपुर रेंज के आईजी आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमने रेगर के समर्थन में चल रहे बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, इस अकाउंट में तीन लाख रुपये जमा किये गए थे। हम जांच करेंगे कि इस अकाउंट में किन लोगों ने पैसा जमा किया था।

पुलिस ने उदयपुर में धारा 144 लगा दी है और इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की आशंका जताई गई थी कि कुछ हिंदू संगठन रेगर के समर्थन में गुरुवार को एक रैली का आयोजन करने वाले हैं। ये पुलिस के लिए खुला चैलेंज करके रैली निकाल रहे हैं। अब देखना ये है कि पुलिस इनको कैसे रोकती है।