Breaking
16 Oct 2024, Wed

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से दस जनपथ पर मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र चुनावों के मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे ने ईवीएम के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी से बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक करीब 40 मिनट तक चली। ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती रही हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग की। राज ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है। ऐसे में चुनाव प्रणाली में फिर से विश्वास के लिए चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं।

राज ठाकरे ने पत्र में लिखा है कि ‘पिछले कुछ सालों में देश में अपनाई गई चुनाव प्रक्रिया और EVM के इस्तेमाल पर व्यक्तिगत तौर पर कई लोग अपना असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं। हम चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं कि वे दोबारा बेलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया पर लौंटे। साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार बेलेट पेपर के जरिये ही कराए जाएं।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव में EVM के जरिये चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा गया । कई पार्टियों ने तो चुनाव की प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।

 

By #AARECH