बिजनौर, यूपी
लाख दावों के बाद भी एक तरफ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षित मानी जाने वाली रेल में भी रेप की घटनाएं आम हो गई हैं। ताज़ा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक मुस्लिम रोज़ेदार महिला के साथ रेल की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी पुलिस के एक सिपाही ने रेप किया। ये घटना चंडीगढ़ एक्सप्रेस के विकलांग कोच में घटित हुई।
इस मामले की जानकारी तब मिली जब मंगलवार को सुबह यात्रियों ने हंगामा कर विकलांग कोच का दरवाज़ा खुलवाया। इसके बाद भीड़ ने आरोपी सिपाही कमल शुक्ला को जमकर पीटा। इसके बाद जीआरपी बिजनौर ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिजनौर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी ने अभी तक आरोपी सिपाही को अभी तक सस्पेंड नहीं किया है।
मेरठ की रहने वाली रोज़ेदार महिला चांदपुर से बिजनौर जाने के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में कवार हुई। इस महिला की तबीयत खराब थी। जीआरपी सिपाही ने महिला को मदद के बहाने विकलांग कोच में ले गया। इसके बाद उस कोच में सिर्फ एक यात्री था। सिपाही कमल शुक्ला जो की मुरादाबाद जीआरपी एस्कोर्ट पर चल रहा था, उसने विकलांग को राइफल की बट से पीटकर कोच से उतार दिया। इसके बाद उसने चांदपुर से सवार हुई महिला के साथ कोच में ही बलात्कार किया।
मंगलवार सुबह करीब पौने दस बजे जब बिजनौर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची, तो ट्रेन में आगे जाने के लिए मौजूद यात्रियों ने कोच खुलवाने के लिए हंगामा किया। जब काफी देर तक कोच नहीं खुला तो ट्रेन के गार्ड एसके केन भी वहां पहुंच गए। यात्रियों के साथ उन्होंने ने भी सिपाही से कोच खोलने के लिए कहा। इस पर सिपाही ने गार्ड और भीड़ को धमकाना शुरू कर दिया। काफी हंगामे के बाद जब कोच खोला गया तो सिपाही अर्द्धनग्न अवस्था में था। उसकी राइफल दूसरी सीट पर पड़ी हुई थी। महिला के साथ बलात्कार की जानकारी होने पर भीड़ ने सिपाही की जमकर धुनाई की।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक का बयान
जीआरपी के पुलिस अधीक्षक एके चौधरी के मुताबिक सिपाही कमल शुक्ल जीआरपी मुरादाबाद में तैनात है। कमल के साथ दूसरा सिपाही ओम बहादुर भी डयूटी पर तैनात था। दोनों की ड्यूटी मुरादाबाद से जगाधरी तक थी। दूसरा सिपाही ओम बहादुर एसी कोच में ड्यूटी पर था। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराकर मामले की जांच की जा रही है।