नयी दिल्ली
राफेल विमान सौदे को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे में केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी गलती मान ली है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “सुप्रीम कोर्ट में मोदी जी ने मानी अपनी चोरी। हलफ़नामे में माना कि उन्होंने बिना वायुसेना से पूछे कांट्रैक्ट बदला और 30,000 करोड़ रूपया अंबानी की जेब में डाला। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
मालूम हो कि राफेल सौदे को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने सरकार से फ्रांस से खरीदे जाने वाले विमानों की कीमत बताने को कहा था। सरकार ने एक हलफनामा दायर करके सोमवार को सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय को सौदे से जुड़ी जानकारी और विमानों की कीमत के बारे में बताया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साक्षात्कार का हवाला देते हुए ट्वीट किया है, “कहलावाकर दिलवाये गये साक्षात्कार और झूठ से राफेल घोटाले को नहीं दबाया जा सकता। कानून का पहला नियम परस्पर लाभ लेने वाले और सह अभियुक्त के बयान का कोई महत्व नहीं होता। दूसरा नियम लाभार्थी और आरोपी अपने ही मामले में जज नहीं हो सकते। सच्चाई बाहर आने के अपने रास्ते होते हैं।”