Breaking
22 Dec 2024, Sun

राहुल पोस्टर: एमआईएम ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

फरियाद मेकरानी

गोरखपुर, यूपी

यूपी में आगामी 2017 के विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां दिन प्रतिदिन तेज़ हो रही हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय दिख रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस, बीजेपी, एमआईएम समेत अन्य दलों ने सोशल मीडिया और होर्डिंग पोस्टर से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया।

गोरखपुर शहर में लगे कांग्रेस पार्टी के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्टर के खिलाफ विपक्षी दलों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाने पहुंचे। दरअसल इस पोस्टर में राहुल गांधी को डंडा लेकर दूसरे नेताओं को हांकते हुए दिखाय गया है।

030516 CONGRESS POSTER WAR 2

सोमवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन गोरखपुर के ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद समीर सिद्दीकी, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मिर्जा दिलशाद बेग, समीर अहमद ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। कांग्रेंस के जिन नेताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है उनमें ज़िला महासचिव अनवर हुसैन और ज़िला उपाध्यक्ष ईएसएस पांडेय हैं।

मालूम हो कि रविवार को कांग्रेस पार्टी के ज़िला महासचिव हुसैन, उपाध्यक्ष पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महानगर के कई स्थानों पर पोस्टर लगाया था। इसमें हाथ में डंडा लिए राहुल गांधी को जनरक्षक बताया गया है, जबकि एमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी, बसपा प्रमुख मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औऱ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या को हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाया गया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन गोरखपुर यूनिट ने इस पोस्टर के खिलाफ बैठक करके विरोध जताया और इसकी कड़ी निंदा की। पुलिस का कहना है कि वह मामले की छानबीन में कर रही है।