कलबुर्गी, कर्नाटक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर आरएसएस पर फिर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में कारोबारियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा कि, “नोटबंदी RBI, अरूण जेटली या वित्त मंत्रालय का नहीं बल्कि RSS का आईडिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसे लागू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर दबाव डाला था।
मालूम हो कि कर्नाटक में इसी साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। यहां कांग्रेस की सरकार है और राहुल गांधी का यह दौरा सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। राहुल ने व्यापारियों से मुलाकात के वक्त जीएसटी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो GST के नियमों में बदलाव किया जाएगा। ताकि लोगों को राहत मिल सके।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, “सत्ता में आने के बाद GST नियमों में बदलाव करके इसे काफी सरल बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के GST लागू करके देश के 130 करोड़ लोगों को मुश्किल में डाला है। हम सरल GST लागू करना चाहते थे। देश में एक टैक्स लागू करने के साथ-साथ गरीबों को GST दरों से छूट देंगे।” राहुल गांधी ने आगे कहा- GST की अधिकतम दर 18 फीसदी करेंगे। सरकार ने कांग्रेस की सिफारिशें नहीं मानीं और GST की दरों को पांच स्लेब में रखा है।