Breaking
22 Dec 2024, Sun

अंबानी के मन की बात सुनाते हैं जनता को मोदी: राहुल कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

तखतपुर (छत्तीसगढ़) ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए बुधवार को कहा कि वह अपने मित्र अंबानी के मन की बात सुनते हैं और फिर जनता को वही सुना देते हैं।

राहुल गांधी बुधवार को बिलासपुर जिले में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के खपरी गांव में आयोजित विशाल चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी के मन की बात नहीं कही जायेगी, बल्कि जनता के मन की बात सुनी जायेगी।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज प्रधानमंत्री मोदी के ही कुछ मित्रों ने ले रखा है और ऐसे कई लोग तो करोड़ों रुपये का कर्ज लेने के बाद देश को चूना लगाकर विदेश भाग गये, जो सरकार की शह के बगैर असंभव था। उन्होंने कहा कि ये रुपये भी देश के मजदूरों, किसानों तथा गरीबों का है और ईमानदारी का दम भरने वाली मोदी सरकार इन रुपयों की वसूली के लिए कुछ नहीं कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के सबके खाते में 15-15 लाख रुपये तथा हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की गारंटी जैसे पूर्व के चुनावी वादों को लेकर प्रधानमंत्री का उपहास उड़ाते हुए कहा कि इन वादों को पूरा करना तो दूर की बात प्रधानमंत्री किसानों के फसल बीमा का पैसा भी अंबानी की जेब में डाल रहे हैं।