Breaking
23 Dec 2024, Mon

नई दिल्ली

भारत में नई तरह की राजनीति का दौर चल रहा है। ये नई तरह की राजनीति सोशल मीडिया की है। राजनेता अब जनता तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का ज़्यादा से ज़्यादा सहारा ले रहे हैं। सोशल मीडिया का प्लैटफॉर्म चाहें वो फेसबुक हो या ट्विटर या फिर बात करें यू-ट्यूब की। राजनीतिज्ञों को अपनी बातें जनता तक पहुंचाने का बेहतरीन साधन बन चुका है। सरकार हो या विपक्ष जनता तक अपनी बात पहुंचाने से लेकर पॉलिसी की जानकारी देने के लिए इसका जमकर प्रयोग कर रहे हैं। जिसका जितना फॉलोअर उसकी उतनी पहुंच।

एलीट वर्ग के लिए हुई शुरुआत
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म की शुरुआत एलीट वर्ग के मीडिया के रूप में हुई थी। पर अब इसकी पहुंच आम जनता तक हो गई है। और 260 शब्दों में अपनी बात जनता तक पहुंचाने का पूरा-पूरा फायदा राजनेता उठा रहे हैं। यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का उपयोग कर रहे हैं।

ट्विटर एकाउंट पर किसने कही अपनी बात
साल 2018 के खत्म होने में महज 3 दिन बचे हैं। जब नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के ट्विटर पर चली ट्वीट जंग पर नजर डाली गई और तो राहुल गांधी यहां भी नरेंद्र मोदी से आगे निकल रहे हैं। राहुल ने 2018 में अबतक करीब 543 ट्वीट किए हैं जबकि मोदी ने इसी दरम्यान 3.7 हजार ट्वीट किए हैं। अगर हम औसतन ट्वीट की गिनती करें तो राहुल जहां हर महीने महज 44 ट्वीट करते रहे हैं वहीं मोदी 305 ट्वीट किया है। सोशल मीडिया का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी दूसरे राजनेता की तुलना में कहीं अधिक करते हैं।

राहुल गांधी से ज़्यादा सक्रिय है पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में कहीं अधिक सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और जमकर ट्वीट करते हैं। राहुल गांधी की तुलना में उनके फॉलोअर कहीं अधिक हैं। लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि बदल रही है और वह न केवल आमने- सामने की राजनीति में बल्कि धीरे-धीरे सोशल मीडिया की लड़ाई में भी प्रधानमंत्री को पछाड़ रहे हैं और उनसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं।

तीन राज्यों के परिणाम के राहुल हुए काफी पॉपुलर
तीन राज्यों में भाजपा को पटखनी देने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दमदार छवि के साथ उभरे हैं। ऐसे में एक नया आंकड़ा सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हों, लेकिन पिछले एक साल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको यहां भी कड़ी टक्कर दी है।

ट्विटर पर किसके कितने फॉलोअर
ट्विटर पर इस वक्त पीएम मोदी के 44.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि राहुल के 8.08 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कम फॉलोअर्स होने के बाद भी पिछले एक साल में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। दोनों राजनेताओं के ट्वीट के विषयों पर भी नजर रखी और पाया कि पीएम मोदी के ट्वीट में कूटनीति, नई योजनाओं समेत दूसरे मुद्दों का जिक्र होता है जबकि राहुल के ट्वीट में किसान और रोजगार के साथ पीएम मोदी का जिक्र रहता है। ऐसे में राहुल के ट्वीट्स एंगेजमेंट के लिहाज से भारी पड़ रहे हैं।

तेजी से बढ़ा राहुल गांधी का ग्राफ
कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद से राहुल गांधी का ग्राफ सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ा है। राहुल के प्रत्येक ट्वीट पर  एंगेजमेंट यानी लोग उनके हरएक ट्वीट को री-ट्वीट कर रहे हैं, लाइक कर रहे हैं और यह संख्या काफी बढ़ी है। ट्विटर पर राहुल गांधी  पिछले एक साल में तीन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। पिछले एक साल में राहुल के ट्वीट में पीएम मोदी, किसान और नौकरियों के संकट का जिक्र रहा। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पीएम मोदी को भी पिछले एक साल में खूब निशाना बनाया है।

राहुल के ट्वीट में मोदी का ज़िक्र
2017 की शुरुआत से अब तक कांग्रेस अध्यक्ष के ट्विटर अकाउंट से 1,381 ट्वीट किए गए, जिनमें से 104 ट्वीट में मोदी या प्रधानमंत्री का जिक्र है। इसका मतलब है कि हर 13 में से एक ट्वीट में मोदी का जिक्र है। 2018 में पीएम मोदी ने राहुल की तुलना में किसानों से जुड़े ट्वीट अधिक किए, लेकिन एंगेजमेंट राहुल के ट्वीट पर अधिक देखी गई।

राहुल अपने भाषण और चुनाव प्रचार में भी बार-बार नौकरियों का मुद्दा उठाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट की संख्या की बात करें तो राहुल गांधी ने मोदी की तुलना में अधिक रोजगार से जुडे़ ट्वीट किए। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए साफ लग रहा है कि विपक्ष एक बार फिर रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर हावी होने की कोशिश करेगा।

पीएम मोदी ने कम लिया राहुल का नाम
प्रधानमंत्री मोदी ने भी 2018 में जमकर ट्वीट किए लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में राहुल का नाम सीधे तौर पर बहुत कम लिया। उन्होंने गांधी और नेहरू का नाम लिया राहुल का नाम सिर्फ नौ बार ही लिया। हर ट्वीट में महात्मा गांधी, मेनका गांधी  और किसी राहुल कौशिक का जिक्र किया है।

किसानों पर किया किसने कितना ट्वीट
अगर किसानों के मुद्दे को ट्वीट से उठाने की बात करें तो राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए हैं। किसानों को लेकर 2018 में राहुल ने 24 ट्वीट किए जबकि मोदी ने  राहुल की तुलना में तिगुने यानी 138 ट्वीट किए। जबकि 2017 में दोनों ने लगभग बराबर ट्वीट किए थे। लेकिन अगर इनपर मिली प्रतिक्रिया की बात करें तो राहुल के हर ट्वीट को खूब प्रतिक्रिया मिली है। उनके ट्वीट को जहां 6 हजार से अधिक बार री-ट्वीट किया गया वहीं लाइक्स भी मोदी की ट्वीट की तुलना में कहीं अधिक मिला। राहुल के ट्वीट को लाइक भी 20हजार से ज्यादा किया गया जबकि मोदी के ट्वीट को महज 10,000 लाइक्स मिले। रिप्लाई के मामले में भी राहुल ने मोदी को पीछे छोड़ दिया। राहुल के ट्वीट को 2,850 बार रिप्लाई किया गया जबिक मोदी के ट्वीट को महज 585 जवाब ही मिले।

नौकरी को लेकर किए राहुल के ट्वीट ने भी मोदी को पछाड़ा
राहुल गांधी नौकरी को लेकर 30 और मोदी ने 15 ट्वीट किए। मजेदार बात ये रही कि राहुल और मोदी की इस ट्वीटर लड़ाई में राहुल ने मारी बाजी। राहुल के 30 ट्वीट को करीब 4688 बार री-ट्वीट किया गया जबकि लाइक्स की संख्या 11,528 थी जबकि रिप्लाई भी 1815 मिले जबकि इस मामले में मोदी कहीं पीछे थे। उनके ट्वीट जहां 2782 बार री-ट्वीट हुए जबकि लाइक्स के मामले में थोड़े से पिछले पर रिप्लाई के मामले में बहुत ही ज्यादा पिछड़ गए हैं।