Breaking
23 Dec 2024, Mon

गायब नजीब के परिवारवालों से मिले राहुल गांधी

नई दिल्ली

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जेएनयू के गायब छात्र नजीब अहमद के परिवार वालों से मुलाकात की। राहुल गांधी की मुलाकात शाम में हुई और ये मुलाकात करीब 45 मिनट चली। राहुल गांधी ने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि वह नजीब के मामले में हर संभव मदद करेंगे। मुलाकात के वक्त राहुल गांधी ने नजीब की मां फातमा नफीस की बात ध्यान से सुनी।

राहुल गांधी ने नजीब अहमद की मां को भरोसा दिलाया की वह उनकी लड़ाई में साथ में हैं। दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि नजीब को हर हाल में खोजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संसद में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नजीब का परिवार इतने दिनों से परेशान है वहीं दूसरी तरफ पुलिस उनके परिवार को ही परेशान कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि वह पुलिस के आलाधिकारियों से मुलाकात करके इस मामले में कार्रवाई करने लिए कहेंगे। राहुल गांधी ने नजीब की मां और उनकी बहन को गले लगाया। राहुल गांधी से मुलाकात के समय नजीब की मां, बहन, भाई समेत किशनगंज से कांग्रेस के पूर्व सांसद मौलाना इसरारुल हक भी शामिल थे।